नई दिल्ली, अगस्त 1 -- हिन्दुस्तान समाचार पत्र के बोले अलीगढ़ अभियान के तहत जब इन ज़मीनी सिपाहियों से संवाद हुआ, तो उनकी आंखों में मेहनत का गर्व था, लेकिन दिल में एक अपील कि शहर की सफाई सिर्फ हमारी जिम्मेदारी नहीं, आपकी भागीदारी भी जरूरी है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के बोले अलीगढ़ अभियान के तहत गुरुवार को शहर के उन सच्चे कर्मवीरों से संवाद किया गया जो हर सुबह अलीगढ़ की सफाई के लिए जुट जाते हैं। टीम जब छर्रा अड्डा पुल के नीचे अर्बन एनवायरटेक की वाहन पार्किंग पहुंची, तो वहां दर्जनों सफाई मित्र और वाहन चालक मौजूद थे। इनमें से अधिकांश सुबह 6 बजे से ही अपने काम पर निकल पड़ते हैं। वे गली-गली घूमकर घर-घर से कूड़ा एकत्र करते हैं और उसे वाहन पार्किंग में स्थान तक पहुंचाते हैं। इसके बाद ये सारा कूड़ा मथुरा रोड स्थित ए टू जेड प्लांट में जाता है। जहां ...