धनबाद, मई 4 -- टुंडी, प्रतिनिधि। पूर्वी टुंडी में सोनोत संथाल समाज सदस्यों की बैठक शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा के अध्यक्षता में उकमा पंचायत अंतर्गत रामकनाली स्कूल मैदान में की गई। पिछले दिनों प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रखंड के आदिवासी समुदाय के गणमान्यों की सूची की मांग को लेकर पत्र जारी किया गया है। जिसमें ग्राम प्रधान, परगनैत, जोंक मांझी, नायकी आदि को दो पहिया वाहन उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में सभी गांव के गणमान्यों की उपस्थिति में प्रखंड स्तरीय दो पहिया वाहनों की सूची बनाई गई है, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चिन्हित करते हुए कुल 73 मांझी हड़ाम के लिए दो पहिया की मांग का वितरण तैयार किया गया। प्रखंड कार्यालय में सोमवार को सूची गणमान्यों की उपस्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी को सुपुर्द किया जाएगा। बैठक में आनंद सोरेन, अमी...