नई दिल्ली, जुलाई 3 -- नायका (FSN E-Commerce) के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट देखी गई। सुबह के कारोबार में बीएसई पर शेयर ने दिन के निचले स्तर Rs.201 (4.5% गिरावट) को छुआ। यह गिरावट बंगा परिवार द्वारा किए गए ब्लॉक डील की खबरों के बाद आई। नायका के शेयर 205.10 रुपये पर खुले और पौने 11 बजे के करीब 203.65 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसमें 3.85 पर्सेंट की गिरावट थी।क्या है पूरा मामला नायका के शुरुआती निवेशक हरिंदरपाल सिंह बंगा और इंद्रा बंगा ने कंपनी का 2.1% हिस्सा (6 करोड़ शेयर) बेच दिया। यह डील Rs.1,200 करोड़ की है। यह डील भारी डिस्काउंट पर हुई। शेयरों की बिक्री Rs.200 प्रति शेयर पर हुई, जो बुधवार के बंद भाव (Rs.211.80) से 5.5% कम है। मिंट द्वारा प्राप्त टर्म शीट में इसकी पुष्टि हुई। डील गोल्डमैन सैक्स और जेपी मॉर्गन द्वारा मैनेज की गई।बंगा...