नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नायका (Nykaa) ब्रांड ऑपरेट करने वाली कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 79.4 पर्सेंट बढ़ा है। नायका को पहली तिमाही में 24.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 13.64 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। नायका के शेयर मंगलवार को BSE में उछाल के साथ 204.95 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी अपने शेयरधारकों को 5 बोनस शेयर बांट चुकी है। 23% से ज्यादा बढ़ा नायका का रेवेन्यूनायका ब्रांड की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 23.4 पर्सेंट बढ़कर 2155 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1746 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 49.6 पर्...