नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Stocks to Buy 11 July: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाड़िया, आनंद राठी में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर में तकनीकी अनुसंधान के वरिष्ठ प्रबंधक शिजू कूथुपलक्कल ने आज के लिए 8 इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड यानी नायका, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, बीएफ यूटिलिटीज लिमिटेड, हबटाउन लिमिटेड और पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के चुनिंदा शेयर नायका (FSN E-Commerce): सुमित बगड़िया का कहना है कि नायका (Rs.217.14) के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। शेयर ने हाल ही में एक जगह पर रुकने (कंसो...