चम्पावत, सितम्बर 14 -- टनकपुर ग्राम पंचायत नायकगोठ मे एसएसबी की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 21 दिन तक चले सिलाई प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षण मे 25 ग्रामीण महिलाओं को सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार को सक्षम बनाया गया। समापन मौके पर महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन मौके पर सहायक कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने कहा कि यह पहल सीमांत क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है। इस प्रशिक्षण से महिलाएँ अपने पैरों पर खड़ी होकर न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगी, बल्कि स्वरोजगार अपनाकर दीर्घकालिक आजीविका भी प्राप्त कर सकेंगी। उन्होंने ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं जल शक्ति अभियान जैसे सामाजिक चेतना अभियानों के प्रति भी जागरूक किया। साथ ही ...