चम्पावत, अक्टूबर 5 -- टनकपुर में डीएम मनीष कुमार ने नायकगोठ में निर्माणाधीन गोशाला का स्थलीय निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्यों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता, निर्माण सामग्रियों के उपयोग, स्थल पर श्रमिकों की संख्या तथा कार्य प्रगति की स्थिति का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया सामग्री का प्रयोग न किया जाए। डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस महत्त्वपूर्ण घोषणा का उद्देश्य आवारा, बीमार और असहाय गोवंश को सुरक्षित आश्रय प्रदान करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोशाला में पेयजल, चारा भंडारण, पशु चिकित्सा सुविधा, शेड निर्माण, नालियों की समुचित निकासी और सोलर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि गौवंश को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण ...