नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- रियल एस्टेट कंपनी डैन्यूब प्रोपर्टीज ने अपनी चर्चित कॉमर्शियल प्रोजेक्ट 'शाहरुखज बाय डैन्यूब' को औपचारिक रूप से पेश की और पहले ही दिन इसकी सभी इकाइयों को बेचने की घोषणा की। इस प्रोजेक्ट से कंपनी को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक आय प्राप्त होने की उम्मीद है। डैन्यूब ग्रुप की रियल एस्टेट इकाई डैन्यूब प्रोपर्टीज की कॉमर्शियल प्रोजेक्ट का नाम मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के नाम पर रखा गया है। कंपनी इसमें करीब 3,500 करोड़ रुपये निवेश कर रही है जिसमें जमीन समेत सभी लागत शामिल है। प्रोजेक्ट के 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने इससे पहले मुंबई में इस परियोजना को पेश किया था। दुबई प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शाहरुख खान की मौजूदगी में डैन्यूब ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन रिजवान साजन ने औपचारिक रूप स...