नई दिल्ली, अगस्त 16 -- हत्या, फिरौती से लूटपाट जैसी दर्जनों घटनाओं क अंजाम देकर दिल्ली का बड़ा गैंगस्टर बन चुका सलमान त्यागी मंडोली जेल में शनिवार को फंदे से लटका मिला। शुरुआती तौर पर आशंका जताई जा रही है कि उसने चादर का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने कैसे और क्यों यह कदम उठाया। मकोका केस में दोषी करार दिया जा चुका सलमान भले ही बड़ा'खलनायक' था, लेकिन उसके शौक पूरे फिल्मी थे। ना सिर्फ उसका नाम सलमान था, बल्कि उसने बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' की तरह हेयर स्टाइल भी रख लिया था। लंबे बालों वालों को आंख तक लटकाए सलमान त्यागी ने 'राधे भाई' वाले पोज में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की थीं। सलमान त्यागी जहां एक तरफ अपराध की दुनिया में बड़ा नाम कमाना ...