रामपुर, मई 15 -- पुलिस ने पिछले नौ साल से लापता चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर को थाना क्षेत्र के ही एक फार्म हाउस पर काम करते हुए पकड़ लिया और सत्यापन कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि थाना क्षेत्र के बांसनगली गांव निवासी महेन्द्र थाने के रिकार्ड में हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ भोट थाने समेत जिले के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, डकैती जैसे आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकार्ड में वह पिछले नौ साल से यह गायब चल रहा था। परिजनों द्वारा भी उसके संबध में कोई जानकारी नहीं दी जाती थी। हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन को चलाये गये अभियान के दौरान जानकारी मिली थी कि नौ साल से गायब हिस्ट्रीशीटर महेन्द्र अपना नाम व पहचान बदलकर थाना क्षेत्र के ही अहमदनगर तराना गांव स्थित बत्तखों वाला डेरा में रहकर काम कर रहा है। सूचना के आधार पर प...