आजमगढ़, फरवरी 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत के रिक्त पदों के लिये हो रहे उप चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी को लेकर सुबह से ही संबंधित विकास खंडों में प्रत्याशियों के बीच गहमा-गहमी क माहौल रहा। वहीं अपराह्न तीन के बाद चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया। त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत उप चुनाव के तहत जिले के रिक्त पांच ग्राम प्रधान, नौ क्षेत्र पंचायत सदस्य और 114 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए चुनाव होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बीते मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के बाद से संभावित प्रत्याशियों के बीच गहमा-गहमी बढ़ गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...