रिषिकेष, जुलाई 10 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नाम वापसी के पहले दिन छह प्रधान और 12 ग्राम पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए हैं I 18 दावेदारों के नाम वापसी के बाद अब मैदान में प्रधान समेत अन्य पदों के लिए 958 प्रत्याशी डटे हैं। ब्लॉक कार्यालय के मुताबिक प्रधान पद से नाम वापसी राखी पुंडीर गडूल, संदीप सिंह रावत कोडसी, चंद्रपाल सिंह कोडसी, गुडबीर सिंह गुमानीवाला, राखी गिरी रायवाला और पारुल शर्मा हरिपुर कलां शामिल हैं। वहीं, ग्राम सदस्यों के 12 दावेदारों ने अपने नाम की वापसी की है, जिसमें मारखम ग्रांट से तीन, सिमलास ग्रांट से एक,जीवनवाला से एक, माजरी ग्रांट से एक, श्यामपुर से एक, खदरी खड़कमाफ से एक, साहब नगर से एक, खैरी खुर्द से दो, हरिपुरकलां से एक सदस्य शामिल है। खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को भी नाम वाप...