नई दिल्ली, जुलाई 5 -- राजस्थान भाजपा में संगठन की नई टीम को लेकर लंबे समय से चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगने वाला है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने संकेत दे दिए हैं कि उनकी नई कार्यकारिणी लगभग तैयार है और सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है। अब सिर्फ स्वीकृति का इंतजार है। खास बात ये है कि इस बार राठौड़ की टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, बल्कि पुराने चेहरों को ही दोबारा मौका मिलने के संकेत हैं। बीजेपी कार्यालय में बीते कुछ हफ्तों से यह सवाल गर्म था कि कौन जाएगा, कौन टिकेगा और कौन नया आएगा? कई नेता तो दिल्ली और जयपुर के बीच सियासी दौड़ में जुटे हुए हैं। लेकिन अब खुद प्रदेश अध्यक्ष ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि टीम तैयार है और जैसे ही दिल्ली से हरी झंडी मिलेगी, उसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। दिल्ली दौरे का राज, ...