वाराणसी, सितम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पेट में अपने नाम में हेराफेरी कर हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में रविवार को दोबारा परीक्षा देने के दौरान एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया। कौशांबी निवासी मिथिलेश नामक अभ्यर्थी के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार मिथिलेश शनिवार को सेंट्रल जेल रोड स्थित जेपी मेहता इंटर कॉलेज केंद्र में परीक्षा में शामिल हुआ था। रविवार की पहली पाली में वह हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज केंद्र पर भी परीक्षा में शामिल होने पहुंचा था। हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज में बायोमेट्रिक जांच के दौरान उस पर शक हुआ। पूछताछ में सामने आया कि उसने नाम में हेरफेर कर दो बार आवेदन किया था। दो केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचा था। कोतवाली इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

हि...