भोपाल, नवम्बर 30 -- मध्य प्रदेश के भोपाल में जबरन धार्मिक धर्मांतरण का मामला सामने आया है। शुभम गोस्वामी नाम के एक युवक ने आरोप लगाया है कि जब उसके और उसकी प्रेमिका के रिश्ते के बारे में युवती के मुस्लिम परिवार को पता चला, तो उन्होंने उस पर धर्म बदलने का दबाव डाला। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में, उन्होंने कथित तौर पर उसे जबरदस्ती इस्लाम कबूल करवाया, उसका नाम शुभम गोस्वामी से बदलकर अमन खान कर दिया और उसे जबरन गोमांस खिलाया और दिन में पाँच बार नमाज़ पढ़ने के लिए मजबूर किया। गोस्वामी ने आगे आरोप लगाया कि परिवार ने उसके खिलाफ एक झूठा छेड़छाड़ का मामला भी दर्ज कराया, जिसके कारण उसे पांच महीने जेल में रहना पड़ा। जेल से रिहा होने के बाद, पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होने पर, उसने सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग की जनसभा में जाकर अपन...