नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना करने का फैसला किया है। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने योजना का नाम बदलने और काम के दिनों की संख्या बढ़ाने से जुड़े विधेयक को मंजूरी दे दी। इसके तहत अब रोजगार के कार्य दिवस 100 से बढ़ाकर 125 कर दिए जाएंगे। यह योजना वर्ष 2005 में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (नरेगा) के नाम से शुरू की गई थी, जिसे बाद में मनरेगा नाम दिया गया। अब एक बार फिर इसका नाम बदलकर पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना किया गया है। सूत्रों के अनुसार, नया नाम महात्मा गांधी की ग्रामीण स्वावलंबन की विचार...