मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ, संवाददाता। नौचंदी थाना क्षेत्र में घरों में काम करने वाली एक युवती ने दूसरे समुदाय के युवक पर प्रेम जाल में फंसाकर दुष्कर्म करने और लाखों की रकम हड़पकर दूसरी शादी रचाने का आरोप लगाया है। शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मूल रूप से बिहार निवासी महिला ने बताया कि वह शास्त्रीनगर में घरों में काम करती है। महिला के मुताबिक लगभग 15 साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। उसने खुद को बिहार निवासी बता कर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। उसे बिहार ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो बना ली। इसी बीच युवती को पता चला कि जयदेव का असली नाम कुछ और है। उसने विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती उसके साथ निकाह कर लिया। महिला का कहना है कि य...