बुलंदशहर, अगस्त 12 -- दिल्ली के गांधी विहार निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसे झाझर क्षेत्र में एक प्लाट खरीदना था। उसकी मुलाकात झाझर निवासी युवक से हुई। जिसने अपना नाम बदलकर एक प्लाट दिखा दिया। सौदा तय होने पर उसने बतौर दो लाख रुपए बयाना दे दिए। जानकारी करने पर पता चला कि युवक ने नाम बदलकर प्लाट दिखाया। उसके नाम पर कोई प्लाट नहीं है। मंगलवार को महिला अपने रूपए मांगने आई तो आरोपी भड़क गया। और उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज, मारपीट कर छेड़छाड़ की। कोतवाली प्रभारी कविश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...