पीलीभीत, सितम्बर 6 -- नाम बदलकर एक युवक ने अपने प्रेमजाल में युवती को फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया गया। युवती को आरोपी युवक के साथ परिजनों और हिन्दू संगठन के लोगों ने एक रेस्टोरेंट में पकड़ लिया। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी युवक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसकी बहन की फेसबुक के माध्यम से आकाश नाम के व्यक्ति से बातचीत शुरू हुई। बातचीत के बाद उन्हें पता लगा कि आकाश का असली राम आलम उर्फ गुड्डू पुत्र यासीन निवासी वार्ड नंबर 48 बैरियर नंबर टू थाना इज्जतनगर जिला बरेली है। आकाश उसकी बहन से मिलने क...