बांदा, दिसम्बर 27 -- बांदा। कार्यालय संवाददाता 13 साल पहले पेशी से वापस लौटते समय पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर राइफल लूटकर भागे एक लाख के इनामियां बदमाश को पुलिस ने मटौंध थाना पुलिस व एसओजी ने शुक्रवार रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश कर 14 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। हत्यारोपी शातिर बदमाश नाम बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह घटना को अंजाम देने के बाद प्रदेश छोड़कर मध्य प्रदेश के रीवा और महाराष्ट्र के पुणे में ठिकाना बनाया था। उसने अपना नाम बदलकर संदीप की बजाय रमेश तिवारी बताने लगा था। ताकि उसकी पहचान छिपी रहे। एएसपी शिवराज ने बताया कि शुक्रवार रात को थाना मटौंध पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम भूरागढ़ बाईपास थाना मटौंध क्षेत्र में सोना खदान के पास संदिग्ध दिखा।...