पीलीभीत, जून 15 -- एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ टनकपुर के युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद उससे शादी कर ली। युवती का आरोप है कि उक्त युवक ने कई अन्य युवकों से भी उसके साथ शारीरिक संबंध रुपयों की खातिर बनवाए। कोतवाली पुलिस ने युवती की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देशनगर निवासी एक युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह वर्ष 2017 में जब नाबालिग थी,तभी अनवर खां पुत्र नन्हें खां निवासी शास्त्रीनगर मूर्ति टनकपुर चम्पावत उत्तराखण्ड ने उसको अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उक्त युवक ने अपना असली नाम छिपाकर उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया। आरोपी के कहने पर उसने भी अपना नाम बदल दिया। आरोपी ने उसको एक मकान में बंधक बनाकर रखा। वहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने...