बिजनौर, दिसम्बर 25 -- बिजनौर। नाम बदलकर सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़की को परेशान कर रहे करीब 50 वर्षीय अधेड़ को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी इंस्टाग्राम पर काफी दिनों से मैसेज भेजकर नाबालिग को परेशान कर रहा था। आरोपी खुद का नाम 'राजन' बता रहा था। लड़की ने कई बार उसे मना किया, लेकिन वह नहीं माना। मामले की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता सक्रिय हुए। उनके कहने पर आरोपी को पकड़ने के लिए बुधवार दोपहर रामलीला मैदान में बुलाया गया। आरोपी के आते ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया और पूछताछ शुरू कर दी। सख्ती से पूछने पर आरोपी ने अपना असली नाम वसीम हैदर बताया। वह पास के ही एक गांव का निवासी बताया जा रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस...