नई दिल्ली, अगस्त 10 -- मध्य प्रदेश के इंदौर के परदेशीपुरा में रहने वाली 23 साल की लड़की की शिकायत पर 6 से ज्यादा लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने और दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी ने पहले अपना गलत नाम बताकर उससे दोस्ती की और फिर उसका धर्म बदलवाकर निकाह कर लिया। शनिवार को थाने में एफआईआर करवाई। आरोप में फाइटर राजपूत उर्फ सोहिल खान, साकिर इकबाल, शामनाज फातिमा, नदीम अख्तर, सहवर इकबाल, यासिर हयात, सारिक, शिवा जरिन, गुलसफा, शौकत राजपूत, गुलजार राजपूत, नजाकत राजपूत और एक मौलवी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि 3 साल पहले उसकी सोशल मीडिया से दोस्ती हुई थी। उसने अपना नाम सोहिल राजपूत बताया था। दोनों के बीच चैट पर काफी बातचीत होने लगी। सोहिल ने उसे शादी करने की इच्छा जताई। खुद को राजपूत बताने के कारण पीड़िता ने ...