रामपुर, जुलाई 17 -- बुधवार शाम करीब छह बजे बजरंग दल के कार्यकर्ता मनकरा गांव स्थित हाईवे किनारे एक ढाबे पर पहुंच गए और ढाबे पर भगवा झंडे लगाने तथा आनलाइन पेमेंट करने पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति का नाम आने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी व ढाबा संचालक को थाने ले आयी। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भी थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान विवेक कुमार ,संजीव सैनी,सुरेश सैनी,शोभित कुमार, आकाश कुमार, रोहित, सोनू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...