लखनऊ, अगस्त 1 -- मरीज के इलाज में घोर लापरवाही उजागर होने पर डीएम के निर्देश पर गोमती नगर के विनोद अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर उसे बंद करा दिया गया है। मामले की जांच कर रही स्वास्थ्य विभाग की कमेटी को अब यह पता चला है कि विनोद अस्पताल संचालक पहले दूसरे नाम से अस्पताल का संचालन कर रहा था। संचालक बार-बार नाम बदलकर अस्पताल का संचालन करने में माहिर है। दो साल पहले भी इस अस्पताल पर कार्रवाई हुई थी। जांच में यह बात भी सामने आई है कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ अफसरों की मिलीभगत से ही अस्पताल का दूसरे नाम से पंजीकरण हुआ। गोमती नगर के विनोद अस्पताल के संचालक ने शिकायत होने पर दो साल पहले अपने अस्पताल का नाम नहीं बदला, लेकिन सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण विनोद जच्चा बच्चा केंद्र के नाम से करवा लिया था। जांच कमेटी ने सीएमओ कार्यालय में रिकॉर्ड खंगाला तो य...