शामली, फरवरी 15 -- क्यूएफएक्स प्रतिबंधित होने एवं ठगी में नाम आने पर लविश चौधरी ने अपना नाम बदलकर अफ्रीका महादीप के क्यूमोरोक्स मोहिली आइलैंड में योकर कैपिटल मार्केट के नाम से कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया है। इस कंपनी के जरिए वह विभिन्न नामों की स्कीम चला रहा है। टीएलसी 2.0 भी इसी फर्म में संचालित है। इस कंपनी का बिजनेस 1300 करोड़ होने का दावा किया जा रहा है। निवेशकों में जहां लविश के नाम से जाना जाता है वहीं फर्म का लविश ने अपने नए नाम राशिद के नाम से रजिस्ट्रेशन कराया है। यानि लविश के एक नहीं बल्कि तीन-तीन नाम है। हिमाचल के मंडी थाने में क्यूएफएक्स द्वारा 210 करोड़ की ठगी के दर्ज मामले में लविश चौधरी का दूसरा नाम नवाब खान भी दर्ज किया गया है। लेकिन उसके नाम बदलने का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता बल्कि ईडी की जांच में यह भी आया है कि लविश चौ...