हापुड़, दिसम्बर 14 -- हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बछलौता पुल के पास मूंगफली खरीद रहे कार सवार युवक के पास कुछ लोग आए नाम पूछने के बाद लाठी-डंडों से जमकर पीटा। मारपीट में पीड़ित बेहोश हो गया। पुलिस को मौके पर आता देख आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव सीतादेई लालपुर निवासी संजीव कुमार ने बताया कि 12 दिसंबर की शाम को वह अपने गांव ततारपुर निवासी गोलू के साथ कार में सवार होकर उपैड़ा से वापस अपने गांव लौट रहा था। बछलौता पुल के नीचे मूंगफली खरीदने के लिए उसने अपनी कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और खरीदारी करने लगा। तभी गांव बछलौता के रहने वाले गोलू उर्फ गौरव और बंटी मौके पर आए और कार के पास आकर उससे नाम पूछा। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके साथ लाठी-डंडों व लात-घूंसों से मारपीट कर दी। इसी...