मेरठ, जुलाई 1 -- लोहियानगर में कुछ बवाली युवकों ने सोमवार रात माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। युवकों ने लोहियानगर में सत्यकाम स्कूल के सामने दुकान करने वाले व्यापारी से नाम पूछकर मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। आरोपियों ने धमकी दी कि आगे से दुकान खोली तो हत्या कर देंगे। लोहियानगर के-ब्लॉक निवासी अरहान पुत्र राशिद का सत्यकाम स्कूल के सामने किराना स्टोर है। अरहान का आरोप है कि सोमवार रात काजीपुर और लोहियानगर निवासी नकुल, तुषार और गौतम दुकान पर पहुंचे। इन युवकों ने बातचीत करते हुए नाम पूछा। अरहान ने अपना नाम बताया। इसके बाद युवकों ने मारपीट कर दी। इलाके में दूसरे पक्ष के लोगों को दुकान न करने की चेतावनी दी हुई है। फिर कैसे दुकान चलाई। आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। दुकान बंद करने के लिए दो दिन का समय दिया और गोली मारने की धमकी भी द...