मेरठ, जून 7 -- सरधना। असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर से क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया। गुरुवार रात मुल्हेड़ा से पिकअप लेकर लौट रहे दो सगे भाइयों को काली नदी के पुल पर कुछ लोगों ने रोका और नाम पूछकर उनसे मारपीट की। एक भाई के सिर में लोहे की रॉड से कई प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल को सीएचसी सरधना लाया गया जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुए पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के नंगला रियावली गांव निवासी नीशू पुत्र मुनव्वर पिकअप गाड़ी चलाता है। गुरुवार रात वह अपने छोटे भाई साकिब के साथ मुल्हेड़ा गांव में पशुओं का चोकर उतारने आया था। यहां से वापस लौटते समय पिठलोक...