छपरा, जून 10 -- गड़खा, एक संवाददाता। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कहा कि इस बार वोट लालू, नीतीश, मोदी के लिए नहीं बल्कि बिहार में जनता का राज स्थापित करने के लिए देना है। इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है। वे बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत गड़खा में मंगलवार को जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे यहां लोगों को जागरूक करने आए हैं। लोगों को अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए। जनता इस बात से संतुष्ट है कि उसे पांच किलो अनाज, सिलेंडर और बिजली मिल रही है लेकिन जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने गड़खा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट ...