दिल्ली, जून 1 -- उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर में दिल्ली पुलिस ने एक 15 वर्षीय बच्ची के बलात्कार के मामले को DNA टेस्ट की मदद से सुलझा लिया है। इस केस में बच्ची के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है क्योंकि उसके DNA का मिलान पीड़िता द्वारा जन्मे बच्चे के DNA से हो गया। मानसिक रूप से दिव्यांग होने के कारण,पीड़िता काउंसलिंग के बावजूद अपने हमलावर की पहचान नहीं कर पा रही थी। कोई और सुराग न मिलने पर,पुलिस ने पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों सहित सात लोगों के DNA सैंपल लिए। नतीजों ने पुष्टि की कि पास में रहने वाला चाचा ही अपराधी था। पुलिस ने बताया कि 14 जनवरी को उन्हें एक अस्पताल से एक मानसिक रूप से दिव्यांग और शारीरिक रूप से लकवाग्रस्त बच्ची के गर्भवती होने की सूचना मिली थी। पीड़िता अपने पिता और दादी के साथ रहती थी, लेकिन कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी...