बलिया, जनवरी 11 -- बलिया, संवाददाता। मतदाता सूची प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन के बाद रविवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ, सुपरवाइजरों ने मतदाता सूची का वाहन किया। साथ ही मतदाताओं को मतदाता सूची का वाचन किया गया तथा मतदाताओं को सूची दिखाई गई। साथ ही बीएलओ व अन्य अधिकारियों ने मतदाताओं से दावा आपत्तियां ली। निर्वाचन विभाग की आंकड़ों में अब तक ऑनलाइन 2458 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें फार्म छह के 1604 आवेदन, फार्म छह 'ए'के तीन, फार्म सात का एक, फार्म आठ के 850 आवेदन आए हैं। रसड़ा हिसं के अनुसार कस्बा के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत रविवार को निर्वाचक नामावली का पठन-पाठन और दावा-आपत्ति की प्रक्रिया हुई। इस दौरान थाना रोड स्थित कंपोजिट...