फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 8 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शामिल बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के नाम, जेंडर, पिता आदि के नाम में त्रुटियों सामने आई थी। बोर्ड ने अब इसको सुधारने को 9 अप्रैल तक का समय दिया है। इसके लिए प्रधानाचार्यों को छात्र छात्राओं की जानकारी परिषद की बेवसाइट पर अपलोड करनी होगी। जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हुई थी। जब छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र मिले तो उसमें किसी के नाम की स्पेलिंग तो किसी के माता पिता के नाम की स्पेलिंग गलत थी। इसके अलावा कई छात्र छात्राओं के तो जेंडर ही बदल गए इससे छात्र छात्राएं परेशान रहे। कई छात्र छात्राओं के विषय भी बदल गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षण एनपी सिंह ने बताया शासन के आदेश प्राप्त हुए है कि जिन छात्र छात्राओं के नाम आदि की त्रुटि हुई ...