नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Premanand Maharaj On Naam Jap: वृंदावन के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन में हमेशा जिंदगी को सही तरीके से जीने का सलीका सीखाते हैं। उनके प्रवचन में कही गई बात से हर कोई रिलेट करता है। प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन के दौरान लोगों को नाम जप के लिए बहुत प्रेरित करते हैं। साथ ही इस दौरान वह इसे करने का सही तरीका भी बताते हैं। वहीं नाम जप को लेकर लोगों के बीच कई कन्फ्यूजन भी होता है, जिसे वो एकांतित वार्तालाप के जरिए दूर भी करते हैं। एक महिला श्रद्धालु ने हाल ही में प्रेमानंद महाराज से पूछा कि अगर नाम जप करते वक्त ध्यान ना रहें और सिर्फ गिनती पर ही ध्यान रहें तो क्या करना चाहिए। इसका जवाब प्रेमानंद महाराज ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में दिया। नीचे जानें उनका जवाब...मंत्र में ना लगे मन तो करें ये काम प्रेमानंद म...