मुंगेर, अक्टूबर 10 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। करोड़ों की लागत से खड़गपुर तीन मुहाने पर निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज के भवन का निर्माण 8 साल बाद भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है, जिस कारण यहां के छात्रों को 12 किलोमीटर दूरी तय कर तारापुर जाना परेशानियों का कारण बन गया है। नए सत्र में भी नवनिर्मित भवन में पढ़ाने की उम्मीद नहीं देखी जा रही है। नए परिसीमन के बाद खड़ग़पुर प्रखंड को दो सांसद दो विधायक मिले हैं, और केंद्र में सांसद मंत्री पद पर रहने के बावजूद यहां के छात्रों को तकनीकी शिक्षा के लिए दूसरे प्रखंड में जाने की मजबूरी बन गई है। पिछले 8 साल से खड़गपुर आईटीआई कॉलेज के छात्रों को तारापुर जाकर अतिरिक्त वाहन किराया देकर तारापुर जाने के लिए सिस्टम ने मजबूर कर दिया है। जिससे छात्रा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाह...