रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राजभवन का नाम बदलकर लोकभवन करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने स्वागत किया है। राज्य में इसे अविलंब लागू करने पर उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता को शासक बोध से हटाकर लोक सेवा के रूप में स्थापित करने की लगातार पहल की है। प्रधानमंत्री द्वारा ऐसे कई निर्णय लिए गए हैं, जो लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेंगे। उपरोक्त नामों के शब्दों में भावनात्मक लगाव बढ़ता है। इसमें मंत्री एवं वरीय पदाधिकारियों की गाड़ियों से लाल-पीली बत्ती हटाने का निर्णय, राज पथ को कर्तव्य पथ बनाना, प्रधानमंत्री आवास को लोक कल्याण मार्ग, केंद्रीय सचिवालय को कर्तव्य भवन, राजभवन को लोकभवन और पीएमओ को सेवा तीर्थ के रूप में नामा...