चित्रकूट, जून 12 -- चित्रकूट। मऊ थाना क्षेत्र के पिपरौंद गांव में बुधवार की देर शाम नाम के आगे सिंह लिखने से नाराज युवक ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अधेड़ को जमकर मारा पीटा। परिजन उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अधेड़ ने दम तोड़ दिया। पिपरौंद निवासी 52 वर्षीय राम शिरोमणि के साथ गांव के ही तीन लोगों ने बुधवार की शाम करीब सात बजे बेरहमी से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल राम शिरोमणि को परिजन सीएचसी मऊ लेकर पहुंचे। जहां पर राम शिरोमणि ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताते हैं कि राम शिरोमणि को बचाने में एक दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक मऊ दुर्ग विजय सिंह का कहना है कि मारपीट में छोटू पांडेय व दो अन्य लोगों की जानकारी मिली है। घटना की वजह फिलहाल यह सामने आई है कि राम शिरोमणि अपने नाम के आगे सिंह लिखता रहा है। इसकी वजह ...