संतकबीरनगर, फरवरी 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री डेढ़ी खीर होती जा रही है। कभी सर्वर किसानों को परेशान कर रहा है तो कभी नाम की विसंगतियां किसानों को परेशान कर रही हैं। इसकी वजह से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। बेलवनियां के रहने वाले राकेश लाल कामन सर्विस सेंटर पर फार्मर रजिस्ट्री करने के लिए पहुंचे। पता चला कि उनके खतौनी में नाम राकेश छपा हुआ है। वहीं आधार में उनका नाम राकेश लाल है। दोनों नामों में टैली नहीं होने की वजह से उनकी फार्मर रजिट्री नहीं हो सकी अब वह आधार में अपना नाम बदलवाएं या फिर खतौनी में तभी फार्मर रजिस्ट्री हो पाएगी। ऐसे में आधार कार्ड में अपना नाम संशोधित करा लिया। दस दिन बाद अब उनकी फार्मर रजिस्ट्री हो सकी। पिपरा प्रथम के महेश कुमार ने बताया कि सर्वर धी...