मऊ, फरवरी 15 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के दुबारी और तालरतोय मौजा चकबंदी प्रक्रिया में होने के चलते यहां की खतौनी से किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। वहीं आधार और खतौनी में नाम की वर्तनी में मामूली अंतर से भी फार्म रिजेक्ट हो जा रहा है। इस समस्या के बाबत समाधान दिवस में शिकायत के बाद लेखपाल की रिपोर्ट के बाद भी नाम संशोधित नहीं हो सका है। दूसरी ओर दुबारी और तालरतोय में चकबंदी प्रक्रिया भी फार्मर रजिस्ट्री में बाधक बन रही है। ऐसे में किसानो को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित होने का डर सता रहा है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले किसानों को निर्धारित समय में फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। इसके अभाव में किसान सम्मान निधि रूक सकती है। इसको लेकर किसान सीएससी सेंटर और कृषि इकाई आदि जगहों से अपना फार्मर रजिस...