इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- इटावा, संवाददाता। गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार देने की मकसद से शुरू की गई मनरेगा बदहाली का शिकार हो गई है। ज्यादातर गांव में मनरेगा का काम नहीं चल रहा है। सैफई ब्लॉक में तो पिछले 10 दिन से मनरेगा में कोई काम नहीं हुआ है। बाकी ब्लॉकों में थोड़ा-थोड़ा काम चल रहा है, जो पहले की तुलना में काफी कम है। जिले में सभी ब्लॉकों में मनरेगा का काम कराए जाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन पिछले दिनों से मनरेगा के कामकाज ने गति नहीं पकड़ पाई। पहले बारिश के कारण कामकाज धीमा हुआ लेकिन बारिश बंद हो जाने के बाद भी मनरेगा के काम में नहीं आई। वर्तमान में स्थिति यह है कि 469 ग्राम पंचायत में से सिर्फ 124 ग्राम पंचायत में मनरेगा का काम चल रहा है। इसमें भी सैफई ब्लॉक ऐसा है, जहां पिछले 10 दिनों से कोई कामकाज नहीं हुआ। मनरेगा में जॉब कार्...