लखीसराय, दिसम्बर 6 -- सूर्यगढ़ा नगर परिषद और प्रखंड मुख्यालय के एनएच 80 के किनारे स्थित सूर्यगढ़ा का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्थात सीएचसी नाम का ही है। जमीन रहने के बावजूद भवनों का निर्माण कार्य नहीं किया गया है।एक मीटिंग करने का हाॅल तक नहीं है। पहले जो हाॅल था, उसमें अब दवा स्टोर करने का कार्य होता है। एमबीबीएस चिकित्सक, स्पेशलिस्ट, फर्मासिस्ट समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की कमी है। जो आयुष चिकित्सक या एकाध एमबीबीएस अतिरिक्त केन्द्र पर हैं, उन्हें रोस्टर के हिसाब से सीएचसी में बुलाया जाता है। ब्लड बैंक के नाम पर ब्ल्ड को जमा कर लखीसराय ले जाना पड़ता है। अल्ट्रासाउंड का कार्य कर्मी के का अभाव में नहीं होता है। दवा वितरण और चिट्ठा काटने वाले भवन के पुराना होने के कारण छत गिरने लगी है। प्लास्टर की कोई सुविधा नहीं है।इसके लिए प्राइवेट क...