नई दिल्ली, अगस्त 2 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत के निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित मसौदा सूची में नाम कटने को लेकर किसी भी राजनीतिक दलों की ओर से एक भी आपत्ति नहीं दी गई है। आयोग ने शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया था। आयोग ने मसौदा सूची के प्रकाशन के बाद कहा था कि बिहार के प्रमुख 12 राजनीतिक दलों, उनके द्वारा नियुक्त करीब 1 लाख 60 हजार बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) या कोई भी मतदाता नाम जोड़ने या काटने के बारे में एक सितंबर तक अपना दावा या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा है कि शनिवार 3 बजे तक किसी भी राजनीतिक दलों या उनके बीएलए ने किसी भी पात्र मतदाता का नाम काटने या किसी अयोग्य मतदाता का नाम जोड़ने को लोकर आपत्ति या दावा ...