नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- CBSE News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025-26 की मुख्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए क्लास 10 और 12 के उम्मीदवारों की लिस्ट (LOC) से जुड़ा अहम नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को साफ चेतावनी दी है कि छात्रों के नाम, जन्मतिथि और विषय चयन में जरा-सी भी गलती न हो, वरना उसकी जिम्मेदारी सीधे स्कूलों पर होगी। सीबीएसई ने कहा है कि इस बार करेक्शन विंडो 13 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध रहेगी। इस दौरान स्कूल पहले से सबमिट किए गए डेटा में भी सुधार कर सकेंगे।किन-किन चीजों पर रखना होगा ध्यान बोर्ड ने साफ किया है कि छात्रों के नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि और विषयों का चुनाव एडमिशन रिकॉर्ड से बिल्कुल मेल खाना चाहिए। खासकर विषय कोड्स चुनते वक्त स्कूलों को ज्यादा सतर्क रहने की ह...