मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में नाम की स्पेलिंग के फेर में छात्राओं की कन्या उत्थान की राशि फंस गई है। सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 और 2021-24 की छात्राओं के नाम और पिता के नाम की स्पेलिंग में गलती है। यह गलती कन्या उत्थान के पोर्टल पर हुई है। नाम गलत होने से छात्रों का आवेदन अनुमोदित नहीं हो रहा है। वर्ष 2018 से 2024 तक नौ हजार छात्राओं ने आवेदन दिये हैं, जिनमें छह हजार आवेदन के ठीक कराने का दावा विवि प्रशासन ने किया है, जबकि तीन हजार आवेदन अभी ठीक किये जा रहे हैं। कन्या उत्थान की राशि और आवेदन को ठीक कराने के लिए मंगलवार को भी कई छात्राएं विवि पहुंचीं और डीएसडब्ल्यू प्रो. आलेाक प्रताप सिंह से मुलाकात की। छात्राओं ने जल्द नाम ठीक करने की मांग की। कन्या उत्थान के पोर्टल पर नाम की स्पेलिंग गलत होने क...