घाटशिला, जनवरी 30 -- प्रखंड के विद्या भारती इंग्लिश स्कूल, हाता में गुरुवार को नाम्या फाउंडेशन के द्वारा स्कूली छात्राओं के बीच जोहार पीरियडस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक सह बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी और सदस्य डॉक्टर श्रद्धा सुमन ने जोहार पीरियड्स कार्यक्रम से जुड़े हर पहलू पर विस्तृत चर्चा करते हुए विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को जागरूक भी किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल सलीम आजाद, स्कूल संचालन के समाधान समिति के अध्यक्ष अनुरूद्ध गोप, सचिव श्री बबलू डे, शक्ति शेखर रजक, बुद्धेश्वर सरदार , किशन गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग और सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...