एक संवाददाता, मार्च 4 -- बिहार में राजद के एक विधायक को फेसबुक पर धमकी दी गई है। राजद विधायक को जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद से सनसनी फैल गई है। गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद को फेसबुक के माध्यम धमकी दी गयी।धमकी देनेवाला युवक की पहचान स्थानीय मुंजा गांव के विकास कुमार सिंह है। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक की ओर से सोमवार को बैकुंठपुर थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसमें कहा कि है कि विकास सिंह राजपूत के नाम से चल रही आईडी से युवक फेसबुक पर लाइव हुआ था। इसके पहले भी उसने विधायक से कई बार रंगदारी की मांग की थी। लेकिन जनप्रतिनिधि होने के कारण वे उसे नजर अंदाज करते रहे। फेसबुक लाइव के जरिए युवक ने नामोनिशान मिटा और पंचायत बखरी में आने पर गाड़ी से खींचकर गोली मारकर हत्या कर देने की ...