जामताड़ा, दिसम्बर 15 -- नामूपाडा क्रिकेट प्रीमियर लीग में बाबा 11 चैंपियन, सागर 11 उपविजेता जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नामूपाडा क्रिकेट मैदान में आयोजित दो दिवसीय नामूपाडा क्रिकेट प्रीमियर लीग (एनपीएल) का समापन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल प्रेमियों के बीच उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा। इस फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाबा 11 की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। जबकि सागर- 11 की टीम उपविजेता रही। वहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वीरेंद्र मंडल ने कहा कि नामूपाडा क्षेत्र में प्रतिवर्ष जिस तरह एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन हो...