देहरादून, दिसम्बर 7 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में शादी समारोह में शामिल होने आए कोटद्वार के एक परिवार के कमरे से लाखों रुपये के सोने के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। आशीष कुकरेती निवासी देवी रोड, पदमपुर, कोटद्वार अपनी पत्नी अनामिका और बेटे के साथ चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिसंबर को देहरादून आए थे। वे राजपुर रोड पर जाखन स्थित होटल में ठहरे थे। आशीष ने बताया कि चार दिसंबर को सुबह हल्दी समारोह के बाद दोपहर करीब तीन बजे उनकी पत्नी कमरे में लौटीं। उन्होंने अपनी सोने की ज्वैलरी (नथ, कंगन, मांगटीका आदि) उतारकर एक पाउच में रखकर बेड पर छोड़ दिया। तहरीर के मुताबिक दोपहर कर...