नई दिल्ली, जून 6 -- देश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने साल 2025 के लिए टेक्नीशियन और ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (GET) की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 125 पदों को भरा जाएगा, जिनमें 45 पद तकनीशियन (ग्रेड-II) और 80 पद ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (GET) के हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 16 जून 2025 दोपहर 2 बजे तक https://www.ecil.co.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।ECIL में भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन इस भर्ती में टेक्नीशियन पद के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है। वहीं, ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के लिए B.E./B.Tech डिग्री अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो 30 अप्रैल 2025 तक उम्मीदवार ...