हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। नामी यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मामले में जांच के लिए पुलिस मेटा की मदद लेगी। इसके लिए पुलिस ने मेटा और साइबर सेल को भी ई-मेल पर मिली धमकी मामले में सबूत एकत्र करने को पत्र भेजा है। कुछ दिनों में ही जांच पूरी होने पर मामले का खुलासा होगा। इधर, यू-ट्यूबर से पुलिस ने पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए हैं। रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी निवासी सौरभ जोशी ने तहरीर देकर कहा कि 15 सितंबर को उन्हें एक धमकी भरा जी-मेल आया। जिसमें मेल भेजने वाले ने खुद को भाऊ गैंग से बताया और पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है। रंगदारी की रकम नहीं चुकाने पर गोली मारने की धमकी दी है। इसके अलावा यू-ट्यूबर की जी-वेगन कार पर फायरिंग की बात भी लिखी है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले में जांच के लिए साइबर सेल की मदद से साथ ही मेटा को पत्र ...